प्रश्नचिन्हों से परे भी कोई वजूद होता है ?
तीन तीन पीढियां ग़ुजर जाती है वही शाश्वत प्राचीनतम रोजगार करते हुए .
हाँ ,वो एक बाजारू औरत है .
हजारों उपलब्धियों की हकदार , अपने आप में खास ,ये औरत तमाम आयामों से गुजरते हुए आज ठिठक कर खड़ी हुई तो समाज में कोहराम मच गया .वो सबकी निगाहों में आ गई .हर रोज जो सबकी निगाहों से गुजरती थी आज एक लहुलुहान सवाल बन गई .
औलाद की कशिश उसके सीने में मानो जमा हुआ दूध थी .वो अपने लिए कुछ सुख के पल चाहती है .छाती की जकडन से मुक्त होना चाहती है .दूध का सोता बहाना चाहती है .नन्ही नन्ही मुट्ठी में अपनी तर्जनी को बार बार ,हजार बार कैद करवाना चाहती है लिजलिजी ,नर्म ,गुलाबी पेशानी पे पसीने से चिपके बालों को आहिस्ता से हटाना चाहती है .वो एक नन्ही जान ,एक बच्ची गोद लेकर माँ की तरह उसकी परवरिश कर अपने हिस्से की माँ बनना चाहती है मगर उसकी नीयत पे सबको शक है .
शक भी कितना घिनौना है कि ये औरत एक बच्ची को गोद लेकर अपना बुढ़ापा सवारना चाहती है .
उफ ..... माँ के इस पाकसाफ जज्बात को बदनाम ना करो .वो बच्ची यतीम है उसे यतीम ही रहने दो ये बगैरत दुनिया उसका आंचल भी महफूज न रहने देगी .
बंजर धरती में उगी इस ख्वाहिश की नर्म कोपल को वही दफ़न कर दो .इस ख्वाहिश पर इस औरत का कोई हक नही .रिश्तों से
परे वो सिर्फ मादा है जो अपने नमकीन आसुओं को सदियों से पीती चली आ रही है
aapka blog pehli baar padha aur 3-4 rachnaye bhi padhi...sab bahut acchhi he dil ki kalam se likhi..dil k ehsaash ukerti...badhayi.
जवाब देंहटाएंshukriya mere blog par aane k liye.
thanks anamika
जवाब देंहटाएंkuchh nye pr aage bhi guftgu jari rhegi isi aasha ke sath sader nmskar .
नमकीन आँसुओं का स्वाद !!!! अति सुंदर रचना .
जवाब देंहटाएंऔरत के जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी कि वह एक मादा है !! खोट कहीं न कहीं तो मिल ही जायेगा !! बहुत सुंदर प्रस्तुती !! बधाई !
जवाब देंहटाएंsachhi baat................
जवाब देंहटाएं