मै जब चाहे करवट बदल सकता हूँ ,
स्याह को सफेद और सफेद को स्याह कर सकता हूँ '' |
बाल नव वर्ष बोला ''तब तो तुम बड़े बलवान हों |
जो बलवान होता है वो समर्थ होता है ,
मुझे साल भर की खुराक के लिए जो चाहिए वो दोगे ? ''
समय ने पूछा '' हाँ, हाँ ,क्यों नही | बोलो क्या चाहिए ? ''
नन्हा नववर्ष बोला ''मै बच्चा हूँ |
मुझे रक्त , हिंसा , मारकाट वैमनस्य ,पाप ,
, छल प्रपंच , दुष्कर्म वैराग्य नही भाता |
प्यार चाहिए , दुलार चाहिएखुराक चाहिए , स्वास्थ्य चाहिए
शिक्षा चाहिए , ज्ञान चाहिए
जल चाहिए , प्रकाश चाहिए
भक्ति चाहिए , शक्ति चाहिए
प्रेम चाहिए , अनुरक्ति चाहिए
राग चाहिए , अनुराग चाहिए
धैर्य चाहिए , विश्वास चाहिए
शंख चाहिए , नाद चाहिए
ऐ समय ! मुझे प्रसाद चाहिए '' |
समय नेजल्दी से टोका ---
''रुको , रुको ! नन्हे बाल गोपाल
इतनी लम्बी सूची ?
पिछले साल भी तो सब दिया था '' |
नव वर्ष ने आहत स्वर मै कहा --
''हाँ ! दिया था , मानता हूँ | साथ ही शत्रुता का दंश भी !
जिसके जहर से
कितनी माँओं को निपूती किया
सधवा को विधवा किया
जान को बेजान किया
आगत को ही अनाथ किया
हाँ , समय ! तुमने तो शर्म को शर्मिंदा कर दिया '' |
समय ने कानों पे हाथ रख के कहा
'' बस, बस ! अब सुनने की ताब नहीं |
कोशिश करूंगा ! पूरी कोशिश करूंगा अब मै
तुम्हे वो सब दूँ जिससे तुम मुझ पर गर्व कर सको |
मेरे साथ मिल कर सहर्ष दो कदम चल सको |
मै आज से बल्कि अभी से प्रयासरत होने जा रहा हूँ |
मेरे लिए दुआ करना |
सुना है , बाल मन की प्रार्थना
परमात्मा जल्दी सुन लेता है '' |
आमीन |
वाह वाह ………………बेहद खूबसूरत इल्तिज़ा है।
जवाब देंहटाएंनव वर्ष मंगलमय हो।
सुंदर प्रस्तुति..नूतन वर्ष २०११ की आप को हार्दिक शुभकामनाये.
जवाब देंहटाएंकाश वह सब मिल पाता। नव वर्ष की शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंसुना है , बाल मन की प्रार्थना
जवाब देंहटाएंपरमात्मा जल्दी सुन लेता है '' |
आमीन |
..saarthak sarvmangalmayee prastuti ke liye dhanyavaad.
नव वर्ष २०११ आपके जीवन में सुख, समृद्धि व मनोवांछित फलदायी हो, यह मेरी हार्दिक शुभकामना है.
सुंदर प्रस्तुति| नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं|
जवाब देंहटाएंवाह ! कितनी सुंदर कल्पना !!! काश ऐसा ही हो !!!!!
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें !
नन्हा नववर्ष बोला ''मै बच्चा हूँ !बहुत बड़ी सम्भावना जगाती है ये कविता ! प्रार्थना करें की नया साल ऐसा हो जिसमें बच्चा खुश रह सके ! आपको नव वर्ष की मंगल कामनाएं
जवाब देंहटाएंआप को परिवार समेत नये वर्ष की शुभकामनाये.
जवाब देंहटाएंनये साल का उपहार
http://blogparivaar.blogspot.com/
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ......स्वीकार करें ..
जवाब देंहटाएंआशा है नव वर्ष आपके जीवन में खूब सारी खुशियाँ लेकर आएगा ....बहुत - बहुत शुभकामना
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंख़ुदा आपकी प्रार्थना ज़रूर सुने ! नव वर्ष मुबारक !
जवाब देंहटाएंजय श्री कृष्ण...आपका लेखन वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं....नव वर्ष आपके व आपके परिवार जनों, शुभ चिंतकों तथा मित्रों के जीवन को प्रगति पथ पर सफलता का सौपान करायें .....मेरी कविताओ पर टिप्पणी के लिए आपका आभार ...आगे भी इसी प्रकार प्रोत्साहित करते रहिएगा ..!!
जवाब देंहटाएंबहुत गहरी बात कही है आपने समय एर नाव वर्ष के माध्यम से ..... आपको और परिवार में सभी को नव वर्ष मंगलमय हो ...
जवाब देंहटाएंनव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ......
जवाब देंहटाएं