उम्र के दरिया में
वक़्त ने
पानी की दीवार की तरह
एक ऐसी ऊची दीवार खड़ी की है
जिसके इस ओर तो
अपनी शक्ल दिखती है
पर उस ओर
कुछ बेहद अपना रह गया है!
पत्थर को पानी से मारना
कितना बेमानी लगता है!
यकीनन मेरी ये कोशिश
बिना हश्र के होगी
सिर्फ और सिर्फ उसकी लहरें
मेरे मज़ाक बन जाने की गवाह होगी !
क्या मालूम की उस
दीवार के पीछे
कोई रहम का बंजारा ठहरा हो
ये देखने की कोशिश फिर
पानी की दीवार को
पत्थर से तोड़ने की तरह है
क्या पानी टूटता है ?
jiske is ore....kuch behad apna rah gaya.
जवाब देंहटाएंkya baat hai....
it also reminds me of indo-pak relationship..
sunder abhivyakti.