रखदो चटके शीशे के आगे मन का कोई खूबसूरत कोना ,यह कोना हर एक टुकड़े में नज़र आये गा |

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 23 दिसंबर 2009

dhoop

आज फिर रोज़ की तरह
चुप चाप अपनी तपिश को कम करती हुई धूप
देखो दरो दीवार से होते हुए ज़मी पे आ गयी
ये कैसी ज़िन्दगी है जो
रोज़ जन्म लेती है
तिल तिल करके मरती है
दूसरे दिन फिर
उतनी ही तारो ताज़ा है सुबह
उतनी ही सख्त है दोपहर
उतनी ही उदास है शाम
ये कैसा सिलसिला है
जो अक्सर इंसान की ज़िन्दगी से मेल नहीं खता
यहाँ भी तो
मुखर शुरुवात होती है
खूब ऊँची उंचाई होती है
बहुत गहरी गहराई होती है
बहुत कम होते है ऐसे लोग
जो तरो ताजा  होते है हादसे के बाद
वरना अक्सर गहरी गहराई ले डूबी है उन्हें
शायद
धूप सा होना आसान नहीं है




 राजवन्त राज