रखदो चटके शीशे के आगे मन का कोई खूबसूरत कोना ,यह कोना हर एक टुकड़े में नज़र आये गा |

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 26 जुलाई 2010

माँ



मैंने देखा है उसे 
बार बार 
कई बार
 बहुत बार 
मगर उसकी जगह बदली नही है | 
उसी रेलवे पुल के नीचे 
चिथड़ों में लिपटी 
पीली पीली सूखी निगाहों से 
वह हर आते जाते को तकती है ,
वह अपने गुमशुदा  बच्चे को 
तलाशती है 
उसे जिसे वह बरसों पहले 
इसी भीड़ में खो चुकी  है | 
एक यकीन है उसे कि वह मिल जायगा 
और वह उसे उसी तरह पहचान लेगी  
जिस  तरह वफादार कुत्ता अपने मालिक को 
बरसों बाद पहचान लेता है | 
ये बात मैंने नही खुद उसने कही है 
तब,  जब गिरने से उसके घुटने 
छिल गये थे और वो रो रही थी कि 
''अब मुझे मेरा लाडला मिल जाना चाहिए ''
पर कोई उसका बच्चा बनने को तैयार नही | 
इस सच से नावाकिफ , जबर्दस्त यकीन के साथ 
उसी पुलिया के नीचे 
वह आज भी हर आते जाते को तकती रहती है 
क्यों कि 
वह माँ है |